
ॐ शाँति....जीवन सरल और सहज है ,क्योंकि आपके जीवन में केवल दो ही तरह की चीजें होती हैं- सकारात्मक और नकारात्मक चीजें। आपके जीवन का हर क्षेत्र चाहे वह आपका स्वास्थ्य, आपकी आर्थिक स्थिति ,लोगों से संबंध ,काम धंधा हो , सुख शांति हो या पैसा हो..--आपके लिए या तो सकारात्मक है या नकारात्मक है।
- जीवन में नकारात्मक और सकारात्मक मे असंतुलन
- हमारे अंदर ही प्रबल आकर्षण की शक्ति
- प्रेम की शक्ति की विस्तृत परिभाषा
- प्रेम और आकर्षण की शक्ति के कारण आविष्कार होते है
- प्रबल प्रेम और आकर्षण की शक्ति होते हुऐ भी जीवन अद्भुत क्यों नहीं
जीवन में नकारात्मक और सकारात्मक मे असंतुलन
हमारे अंदर ही प्रबल आकर्षण की शक्ति
आपके मन में जो भी बनने, करने या पाने की प्रबल इच्छा है यानि कि आपका सपनों का जीवन.... वह हमेशा आपकी उम्मीद से कहीं ज्यादा करीब है क्योंकि हर मनचाही चीज पाने की शक्ति आपके स्वयं के भीतर है। उस शक्ति का नाम है प्रेम की शक्ति... अदृश्य होने के बावजूद प्रेम भी वायु या जल जितना ही वास्तविक है ,यह एक सक्रिय जीवंत और गतिशील शक्ति है। प्रे म की शक्ति हमें दिखाई नहीं देती ,बिल्कुल उसी तरह जैसे गुरुत्वाकर्षणऔर विद्युत चुंबकत्व जैसी प्राकृतिक शक्तियां हमारी इंद्रियों को दिखाई नहीं देती लेकिन उनकी प्रबल शक्ति के बारे में कहीं कोई शंका और विवाद आज तक नहीं है।
प्रेम की शक्ति की विस्तृत परिभाषा
अधिकांश लोगों के प्रेम की परिभाषा इस परिभाषा से बहुत अलग है इसका अर्थ केवल अपने परिवार वालों ,मित्रों ,प्रिय वस्तु से प्रेम करना ही है ,बल्कि प्रेम की परिभाषा विस्तृत है , प्रेम ही हर सकारात्मक और अच्छी चीज की बुनियादी वजह है। जीवन में सैकड़ों अलग-अलग सकारात्मक शक्तियां नहीं है, सिर्फ एक ही शक्ति है -और वह है प्रेम।
प्रेम और आकर्षण की शक्ति के कारण आविष्कार होते है
मानव हृदय के प्रेम की बदौलत ही हर खोज ,अविष्कार और सृजन संभव हुआ है यदि वैज्ञानिको , आविष्कारको और खोजियों को प्रेम ना होता तो हम विद्युत ,अग्नि और प्रकाश के बिना ही रह रहे होते। हम फोन ,बिजली से चलने वाले उपकरणों और प्रौद्योगिकी के किसी भी आविष्कार का इस्तेमाल नहीं कर पाते। अपने चारों ओर नजर डालें -आपको मानव निर्मित जो भी चीज दिखती है इसका अस्तित्व प्रेम के अभाव में संभव ही नहीं था।प्रबल प्रेम और आकर्षण की शक्ति होते हुऐ भी जीवन अद्भुत क्यों नहीं
अब सवाल यह उठता है कि अगर आपके पास इतनी बड़ी शक्ति है ,और यह आपके भीतर ही है तो फिर आपका जीवन अद्भुत क्यों नहीं है ?आपके जीवन का हर क्षेत्र शानदार क्यों नहीं है? आपके पास हर मनचाही चीज क्यों नहीं है ?आप हर वह कार्य क्यों नहीं कर पा रहे हैं जिसे आप करना चाहते हैं? आप हर दिन खुश और सुखी क्यों नहीं रहते हैं ?इन सब का जवाब है -आपके पास चुनने का विकल्प है आप अपने जीवन में सकारात्मक शक्ति को चुनते हैं या नहीं चुनते हैं .।..जैसे कि आपको जीवन में कोई अच्छी चीज मिली है इसलिए मिली है, क्योंकि आपने प्रेम की इस सकारात्मक शक्ति से प्रेम किया है,और इसका दोहन किया है, और जब आपको जीवन में कोई बुरी चीज मिली है तो इसलिए मिली है कि आपने इस शक्ति से प्रेम नहीं किया,इसका दोहन नहीं किया.... इसी वजह से आपको नकारात्मक परिणाम मिले |अफसोस की बात यह है कि बहुत सारे लोग प्रेम की शक्ति से अनजान है !!यदि आप भी अनजान हैं, और जानना चाहते हैं कि प्रेम की कार्य विधि क्या है ? और यह कैसे आपके रोजमर्रा जीवन में काम करके जिंदगी का कायाकल्प कर सकती है उसे वास्तविक आनंद से भर सकती है .....
तो इसी श्रंखला के अंदर मेरी अगली पोस्ट का इंतजार करें .....
निष्कर्ष - हमारी जिंदगी सुखमय है तो हमने आकर्षक और प्रेम के नियम द्वारा आकर्षित किया है। लेकिन यदि हमारी जिंदगी अभावों में है तो हम उस आकर्षण की शक्ति से अनजान है। "प्रेमऔर आकर्षण की शक्ति कैसे काम करती है -1" आपको कैसा लगा? आपके विचार आमंत्रित हैं। धन्यवाद🙏😊✍️
0 टिप्पणियाँ