भारत में स्थापित, "विश्व विख्यात संस्था-- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू" से मैं जुड़ी हुई हूं….. जिसका मुख्य उद्देश्य है…. स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन.. हम सभी को उस सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा ने सभी कुछ करने की ताकत और बुद्धि दी है, लेकिन हममें से कुछ ही लोग कार्य करने और स्वयं को बदलने का प्रयास करते हैं... बाकी कुछ लोग तो समझने तक का प्रयास नहीं करते!! 'करना' तो बहुत दूर की बात है, इस मंच के द्वारा मैं अपने विचार, चिंतन,अनुभव शेयर करती हूं.. जिन्होंने कई लोगों की जिंदगी बदली जैसे कि कृतज्ञता के 21 दिन के प्रयोग, आकर्षण का नियम, ब्रम्हांड और उस अलौकिक सत्ता से प्रेम आदि |
हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है, और यह भारत में 90 % जनसंख्या में बोली और समझी जाती है | हिंदी भाषा में लिखने का मेरा उद्देश्य, जन-जन तक अपनी बात पहुंचाना है |
मैं एक अच्छी ब्लॉगर बनूँ या नहीं… यह महत्वपूर्ण नहीं है….लेकिन मेरी इन कोशिशों (blogging) से यदि कुछ लोगों का विचार या जीवन बदलता है... तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी !😊
पहला विचार--- हमारा जीवन अभाव में है, या फिर जीवन की कुछ चीजें हमें पसंद नहीं आती !
दूसरा विचार -- हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी है, भौतिक वस्तुएं प्राप्त हैं, लेकिन फिर भी हमारे अंदर एक ज्वलंत (burning desire ) इच्छा होती है…. जिसे पाना हमारे लिए जरूरी होता है….. भौतिक वस्तुयें हों...या ब्रह्मांड की अमूल्य चीजें, दोनों हो सकती है:- जैसे संतुष्टता, खुशी, आनंद, शांति…इन सब को पाने के लिए हमें स्वयं पर काम करना पड़ता है...स्व- परिवर्तन करना होता है..
"हमारी उड़ान" वेबसाइट का उद्देश्य ही है.... सबसे पहले अपना परिवर्तन....क्योंकि ब्रह्मांड और कुदरत तो हमें देने के लिए सदैव तैयार रहती है... तैयारी तो केवल हमें करनी है | धन्यवाद 🙏🙏
0 टिप्पणियाँ